26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन संरक्षण से ही भविष्य होगा सुरक्षित : अभिषेक कुमार

वन संरक्षण से ही भविष्य होगा सुरक्षित : अभिषेक कुमार

कुड़ू़ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू की ओर से मंगलवार को प्रखंड के पंडरा गांव में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी कुंदन गिद्ध ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार शामिल हुए. अतिथि का पारंपरिक स्वागत प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया और कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने पुष्पगुच्छ भेंट किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि अविराम कॉलेज प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर पौधरोपण करता है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है. वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती हैं, जिनसे निपटने में वृक्षारोपण प्रभावी उपाय है. उन्होंने अविराम कॉलेज की पर्यावरण जागरूकता को सराहा और कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही सकारात्मक परिवर्तन संभव है. इस अवसर पर आम, अमरूद, आंवला, कटहल और शरीफा के पौधे ग्रामीणों के बीच वितरित किये गये. कार्यक्रम में पंडरा पंचायत के मुखिया अमरनाथ महली, उपमुखिया मुमताज पवरियां, जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी, प्राचार्य शशि भूषण, पंचायत सचिव परमेश्वर उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण व प्रशिक्षु उपस्थित थे. संचालन नेवी व ममता ने किया. कार्यक्रम में डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, जंगबहादुर, रेणुका, शिव, अफताब, पवन, डॉली सहित कॉलेज के समस्त व्याख्याता व प्रशिक्षु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel