23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाना लक्ष्य

मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के तत्वावधान में विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लोहरदगा. मां दमयंती देवी सेंचुरी फॉर एजुकेशनल नर्चर विद्यालय में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के तत्वावधान में विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएलएसए के नारायण साहू और पीएलवी निशा कुमारी ने छात्रों को विभिन्न कानूनी विषयों पर जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, जिनका अभिनंदन विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार अग्रवाल एवं प्राचार्य मनोज पांडे ने किया. मुख्य वक्ता नारायण साहू ने बाल श्रम, बाल विवाह और नशा उन्मूलन जैसे सामाजिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को न्यायालय में नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है. साथ ही आमजनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है.पीएलवी निशा कुमारी ने साइबर अपराध और पॉक्सो एक्ट की बारीकियों को सरल भाषा में समझाते हुए छात्रों को डिजिटल सुरक्षा व यौन अपराधों से संरक्षण के उपायों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के शोषण या अपराध की स्थिति में बच्चे या उनके परिजन विधिक सेवा प्राधिकार से नि:संकोच संपर्क कर सकते हैं. विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ छात्रों में सामाजिक और कानूनी समझ का विकास भी आवश्यक है. ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. अगर आपको इसका छोटा संस्करण (न्यूज़ बाइट) या विशेष कॉलम शैली में भी चाहिए तो मैं वो भी तैयार कर सकता हूँ। Attach Search

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel