प्रतिनिधि,लोहरदगा पुलिस विभाग लोहरदगा द्वारा नगर भवन में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के आगमन के सम्मान में और निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां की विदाई के उपलक्ष्य पर स्वागत-सह-विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, उपायुक्त कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा व अन्य शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया. इस कार्यक्रम में कई पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अनुभव साझा किए. स्वागत-सह-विदाई समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा ने कहा कि निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां का लोहरदगा जिला में कार्यकाल बहुत बेहतर रहा. वे कभी कठोर निर्णय लेने में कभी पीछे नहीं हटे. न्यायालय के साथ उनका समन्वय बहुत अच्छा रहा. उपायुक्त कुमार ताराचंद ने कहा कि निवर्तमान पुलिस अधीक्षक ने लोहरदगा जिला में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव शांतिपूर्ण चुनाव कराए. चुनाव बहुत ही संवेदनशील कार्य है. जिसमें किसी प्रकार गलती की गुंजाइश नही होती. एक पदाधिकारी के रूप में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. वह कभी नहीं रुक सकती है. सब कुछ परस्पर है. कार्य वही होने हैं पदाधिकारी बदलते रहते हैं. हारिस और मैं एक ही बैच (वर्ष 2017) के रहे हैं. इससे पूर्व देवघर जिला में वार्षिक श्रावणी मेला में साथ कार्य करने का अच्छा अनुभव रहा था. हम दोनों को किताबें पढ़ने का शौक है. पढ़ना बहुत अच्छी हॉबी है. इस हॉबी को सभी को अपनाना चाहिए. नए एसपी को पूर्व में कार्य करने का फायदा मिलेगा. जिस तरह निवर्तमान एसपी को सभी ने सहयोग दिया उसी तरह नए एसपी को भी सभी पुलिस कर्मी सहयोग दें. पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि राज्य गठन के बाद लोहरदगा जिला में नक्सली गतिविधियां चरम पर थीं. जिला मुख्यालय के दूरस्थ गांवों में पुलिसिंग कार्य आसान नहीं होता था. उस समय चुनाव में अक्सर नक्सली घटनाएं होती रहती थीं. लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं. नक्सल गतिविधियां कम हुईं हैं जिससे अन्य पुलिसिंग कार्य करने के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है. शांति व्यवस्था के लिए अब कार्य किया जा रहा है. निवर्तमान पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां के समय कार्य बहुत सराहनीय रहा. उनके बेहतर कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि जब मैं लोहरदगा जिला में आया तो पूर्व पुलिस अधीक्षक रामकुमार का मार्गदर्शन बहुत काम आया. उनकी बतायी हुई चीजें आज भी याद है. निवर्तमान डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बहुत सहयोग किया. छह वर्ष सीनियर आइएएस होने के बावजूद कभी सीनियर आइएएस होने का अहसास होने नहीं दिया. उनके प्रयास से ही जिला में निःशुल्क आइइटी व नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से करायी जा रही है. आज इस जिला से आइइटी प्रवेश परीक्षा में यहां के बच्चे पास हो रहे हैं. मौके पर पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है