21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोल बगीचा से रामनवमी चबूतरा तक वर्षा होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है सड़क

डोल बगीचा से रामनवमी चबूतरा तक वर्षा होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है सड़क

किस्को़ किस्को प्रखंड के आनंदपुर दाढ़ी टोली और जोरी के सीमावर्ती क्षेत्र डोल बगीचा से रामनवमी चबूतरा तक जाने वाली सड़क बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है. यह मार्ग सूरज वर्मा के घर के सामने से गुजरता है. गांव में सौ से अधिक परिवार रहते हैं. सड़क की बदहाली से पूरा गांव परेशान है. बरसात के दौरान सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी भर जाने से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क के दोनों ओर रहने वालों के घरों के सामने भी कीचड़ फैल जाता है. बच्चों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. जोरी ज्ञानदीप विद्यालय के विद्यार्थी इसी रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं. कई बार कीचड़ में फिसलकर चोट लग जाती है. मरीजों के कपड़े भी गंदे हो जाते हैं. ग्रामीण सूरज वर्मा, राजू वर्मा, उमेश वर्मा, बलराम ओझा आदि ने बताया कि सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है. इसके साथ ही गांव में पेयजल की भी गंभीर समस्या है. लोगों ने कई बार बैठक में यह मुद्दा उठाया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीणों में रोष है. बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे फिसलन और कीचड़ की समस्या और बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस सड़क का पीसीसी निर्माण नहीं कराया गया तो वे विरोधस्वरूप इसी सड़क पर रोपनी का कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel