किस्को़ किस्को प्रखंड के आनंदपुर दाढ़ी टोली और जोरी के सीमावर्ती क्षेत्र डोल बगीचा से रामनवमी चबूतरा तक जाने वाली सड़क बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है. यह मार्ग सूरज वर्मा के घर के सामने से गुजरता है. गांव में सौ से अधिक परिवार रहते हैं. सड़क की बदहाली से पूरा गांव परेशान है. बरसात के दौरान सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी भर जाने से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क के दोनों ओर रहने वालों के घरों के सामने भी कीचड़ फैल जाता है. बच्चों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. जोरी ज्ञानदीप विद्यालय के विद्यार्थी इसी रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं. कई बार कीचड़ में फिसलकर चोट लग जाती है. मरीजों के कपड़े भी गंदे हो जाते हैं. ग्रामीण सूरज वर्मा, राजू वर्मा, उमेश वर्मा, बलराम ओझा आदि ने बताया कि सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है. इसके साथ ही गांव में पेयजल की भी गंभीर समस्या है. लोगों ने कई बार बैठक में यह मुद्दा उठाया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीणों में रोष है. बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे फिसलन और कीचड़ की समस्या और बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस सड़क का पीसीसी निर्माण नहीं कराया गया तो वे विरोधस्वरूप इसी सड़क पर रोपनी का कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है