22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठगबंधन सरकार से राज्य का भला नहीं हो सकता : रघुवर दास

ठगबंधन सरकार से राज्य का भला नहीं हो सकता : रघुवर दास

कुड़ू़ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार शाम करीब छह बजे कुड़ू पहुंचे. वे रांची से गढ़वा जाते समय बस स्टैंड पर रुके, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद श्री दास ने अमर शहीद वीर वुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में सिर्फ भाजपा सरकार ही अपराध, उग्रवाद और भ्रष्टाचार पर लगाम लगा सकती है. वर्तमान ठगबंधन सरकार ने जनता को झूठे वादे कर सत्ता हासिल की है और अब पूरी तरह विफल हो चुकी है. आम लोगों को समझ आ गया है कि इस सरकार से राज्य का भला नहीं हो सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पूरे राज्य में हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं को लेकर जनजागरण अभियान चलायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर सच्चाई उजागर करें और भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं. मौके पर भाजपा के प्रदेश अजा समिति सदस्य विनोद राम, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष सरजु कुमार साहू, नेता आजाद शत्रु, राजू कुमार रजक, बरुण बैठा, रामखेलावन राम, अभिषेक कुमार रिंकू, आकाश कुमार राजा, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, मिथुन तमेडा, सुरेन्द्र पासवान, अमित कुमार सिंह, शशि कुमार, महावीर प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, अजय कुमार अज्जू, आनंद कुमार यादव, रौनक कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel