कैरो लोहरदगा. लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड मुख्यालय में किसी भी बैंक का एटीएम नही है.जिसके कारण खाताधारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.लगभग 40 हजार की आबादी वाले कैरो प्रखंड में महज़ दो बैंक है.जंहा प्रतिदिन लोग दूर-दराज से पैसे की जमा और निकासी करने आते हैं.जिनकी सुविधा के लिए एक भी एटीएम नही है.जिसके कारण दूर-दराज से पैसे निकासी करने आये लोगो का दिन भर का समय बर्बाद हो जाता है.ऐसे में एक एटीएम रहता तो खाताधारकों को काफी सुविधा मिलती.बैंक ऑफ इंडिया शाखा का एक एटीएम लगा हुवा था.परन्तु तकनीकी खराबी के कारण विगत पांच वर्ष से वह भी बंद हो गया.कम्पनी द्वारा एटीएम मशीन को भी कैरो से हटा लिया गया है.हाई टेक्नोलॉजी के जमाने मे भी एक एटीएम का नही रहना प्रखंड वासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है.कैरो में एटीएम लगाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा बैंक के अधिकारियों से गुहार लगाई गई है.लेकिन इस पर अभी तक किसी भी प्रकार की पहल नही की गई है.खास कर गर्मी के दिनों दूर-दराज़ से आए लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.विद्यार्थियों ,मजदूरों को पैसे निकासी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है