सेन्हा. सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बूटी पंचायत के कंडरा ग्राम में बिजली ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों के बीच समस्या देखन को मिला रहा है. प्राकृतिक आपदा का कहर से बिजली आपूर्ति कंडरा क्षेत्र में बाधित हुआ है.बीते माह बारिश पानी और पत्थर पड़ने से विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से पूरे गांव में बिजली आज तक गुल है. जिससे स्थानीय लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.इसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को मौखिक सूचना के उपरांत 25 मार्च 2025 को समस्त ग्रामीणों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता के नाम आवेदन देकर 15 अप्रैल 2025 को अवगत कराते हुए सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति का मांग किया. परंतु आज तक बिजली समस्या का समाधान नही हुआ है. ग्रामीण कार्तिक उरांव ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर जलने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई और किसानों का सिंचाई तथा दैनिक जीवन कार्य प्रभावित हो रहा है. प्रिया कुमारी ने बताया कि बिजली समस्या से विभाग को अवगत कराया गया है.परंतु विभागीय पहल नहीं हो रहा है. विभाग इस पर विचार नहीं करती है, तो बाध्य हो कर हम सभी ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे और इसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है