24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : बीडीओ

करीद को लेकर भंडरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की.

भंडरा. बकरीद को लेकर भंडरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की. बैठक में बीडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि त्योहार के अवसर पर अफवाह फैलाने वाले या शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने जोर देकर कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी और लोगों से अपनी जिम्मेदारी के साथ इसका प्रयोग करने का आग्रह किया गया. बीडीओ ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी निगाह है और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि भंडरा क्षेत्र का इतिहास हमेशा से शांति और सद्भाव का रहा है और इसे बनाये रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले या अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन शांति बहाल रखने के लिए हमेशा तैयार है. बैठक में समनो पंचायत के मुखिया परमेश्वर महली, भंडरा मुखिया इंद्रदेव उरांव, भंवरो मुखिया सुमंती तिग्गा, उप मुखिया निरंजन उरांव, बालकृष्णा सिंह, परवेज अंसारी, परवेज मिरदहा, जगजीवन उरांव, उमेश प्रजापति, मनोज साहू, बबलू उरांव सहित शांति समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel