28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगा यात्रा आज, तैयारी पूरी

जनसंपर्क अभियान के माध्यम से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की गयी.

कुड़ू. पहलगाम में आंतकी हमले के बाद सेना तथा अर्धसैनिक बलों केद्धारा पाकिस्तान में संचालित आंतकी ठिकानों पर किये गये प्रहार तथा सेना के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा शहरी क्षेत्र में मंगलवार को सुबह नौ बजे निकाली जायेगी. तिरंगा यात्रा को लेकर सोमवार को भाजपा कुड़ू मंडल तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा दिनभर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क अभियान के माध्यम से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की गयी. बताया जाता है कि भारतीय सेना द्वारा आंतकी ठिकानों पर जबरदस्त प्रहार करते हुए 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया था. साथ ही कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी के कुड़ू मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने बताया कि सेना के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार सुबह नौ बजे से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा. तिरंगा यात्रा थाना चौक, इंदिरा गांधी चौक, नीचे स्टैंड होते हुए मस्जिद चौक के बाद ब्लाक मोड़ तक जायेगी. ब्लॉक मोड़ से वापस मस्जिद चौक, बाइपास रोड होते हुए बस स्टैंड पहुंच सभा में तब्दील हो जायेगी. तिरंगा यात्रा मे सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों तथा सेवानिवृत्त सैनिकों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel