26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ रामेश्वर उरांव के प्रयास से लगा जुरिया ग्राम में ट्रांसफार्मर

डॉ रामेश्वर उरांव के प्रयास से लगा जुरिया ग्राम में ट्रांसफार्मर

लोहरदगा. सदर प्रखंड के ग्राम जुरिया में पूर्व में लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर अबार-बार जल जा रहा था. इससे गांव में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी. समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने विधायक डॉ रामेश्वर उरांव से 25 केवीए के स्थान पर 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने की मांग की थी. विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल विद्युत अधीक्षण अभियंता गुमला से संपर्क कर जिला विद्युत अभियंता के माध्यम से गांव में नया 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया. इसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने किया. इस मौके पर निशीथ जायसवाल ने कहा कि विधायक जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से समस्याएं सुनकर उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है. मौके पर राजा अंसारी, इमरोज अंसारी, दानिश अली, आशिफ कुरैशी, एरिक टोप्पो, हुजैफा अंसारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे. झारखंड आंदोलनकारी अरुण साहू के निधन पर शोक जताया लोहरदगा. झारखंड अलग राज्य आंदोलन के जुझारू नेता और आजसू पार्टी के पूर्व केंद्रीय सचिव अरुण साहू का गुरुवार को निधन हो गया. वे लोहरदगा शहरी क्षेत्र के राणा चौक निवासी थे. वे कई वर्षों से ब्रेन की बीमारी से पीड़ित थे. उनका निधन डाल्टनगंज में हुआ. अंतिम संस्कार बनारस में किया जायेगा. उनके निधन पर झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा, आजसू पार्टी, सामाजिक विचार मंच सहित कई संगठनों ने शोक जताया है. सामाजिक विचार मंच के संयोजक कवलजीत सिंह ने कहा कि अरुण साहू के साथ आंदोलन के दिनों की यादें जुड़ी हैं. उनसे सामाजिक और राजनीतिक जीवन के कई पहलुओं को जानने और समझने का अवसर मिला. उनकी कमी हमेशा खलेगी. सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. वहीं, मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो, अध्यक्ष विदेशी महतो, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सरोजिनी कच्छप, संरक्षक दिवाकर साहू, सचिव सुबोध लकड़ा, रवि नदी, प्रमोद ठाकुर, प्रमंडलीय अध्यक्ष रोजलीन तिर्की, अन्थेन लकड़ा, रामनंदन साहू, अमानत अंसारी, शाहिद अंसारी, ताहिर अंसारी, आयता उरांव, भिखराम भगत, भीखराम उरांव, कलिंदर उरांव, सुजीत राम सहित अन्य ने गहरा दुःख प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel