लोहरदगा. लोकसभा सांसद सुखदेव भगत के प्रयास से तीन गांव उदरंगी अंबा टोली में 63 केवी,सढा़बे डूमरटोली में 25 केवी और तिगरा में 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया. उक्त जानकारी सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू ने दिया. श्री साहू ने बताया कि इन गांवों में कितने दिनों से ट्रांसफार्मर खराब था, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. यहां के ग्रामीण सांसद से आकर मिले और जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किये थे. सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन गांवों में शीघ्र ट्रांसफार्मर लगवाए. इन गांवों के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सांसद सुखदेव भगत का आभार प्रकट किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है