लोहरदगा. आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले समाहरणालय परिसर से मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोगों ने हाथ में मशाल जलाकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया. जुलूस डॉ भीमराव आंबेडकर स्मारक होते हुए कचहरी चौक तक पहुंचा. यहां पहुंच कर जुलूस संपन्न हुआ. इस दौरान झारखंड सरकार होश में आओ, शराब नीति नहीं चलेगी, जमीन लूट नहीं चलेगी, सरकार की मनमानी नहीं चलेगी सहित अन्य नारे लगाए गए. मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है