23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलने से रोकने पर गढ़वा के दो बच्चे पहुंचे डेहरी

आरपीएफ डेहरी ने दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम को सौंप दिया.

इंद्रपुरी/डेहरी (रोहतास). आरपीएफ डेहरी ने दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम को सौंप दिया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि बुधवार की शाम डेहरी स्टेशन पर गश्त व चेकिंग के दौरान ड्यूटी अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक जेपी चतुर्वेदी व स्टाफ ने दो नाबालिग बच्चों को घबराये हुए पश्चिमी ऊपरगामी पैदल पुल पर देखा. पूछने पर दोनों बच्चों ने बताया कि परिवार के लोगों द्वारा खेलने पर रोक लगाने से नाराज होकर गुस्से में घर से भागकर स्टेशन पर आये हैं. दोनों की पहचान सूरज कुमार पासवान (13), पिता जितेंद्र पासवान निवासी टडेह, वार्ड संख्या एक, थाना मंझिआव, गढ़वा तथा राजा कुमार (14), पिता अशोक बैठा, निवासी टडेह वार्ड संख्या एक, थाना मंझियाव, जिला गढ़वा के रूप में हुई है. चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द : दोनों लड़कों के नाबालिग होने के कारण त्वरित कार्रवाई करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-198 पर सूचित कर उन्हें रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी लेकर आये. सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम के सुपरवाइजर संजीत कुमार सागर रेसुब पोस्ट डेहरी आये. दोनों बच्चों को उनके बेहतर भविष्य व परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel