कुड़ू. थाना क्षेत्र के फुलसुरी गांव में शनिवार शाम खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य झुलस गये. मृतक की पहचान तुलसी बैठा के 27 वर्षीय पुत्र जितेश्वर बैठा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में मातम छा गया. बताया जाता है कि जितेश्वर बैठा, दुबराज बैठा और रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के कदली गांव निवासी धनी महतो की पत्नी सुमित्रा देवी फुलसुरी के कुसुम चौवरा खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा और तीनों इसकी चपेट में आकर झुलस गये. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए चान्हो अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के क्रम में जितेश्वर बैठा की मौत हो गयी जबकि इलाज के दौरान सुमित्रा देवी की भी मौत हो गयी. गंभीर रूप से झुलसे दुबराज बैठा का इलाज रांची रिम्स में जारी है. घटना की सूचना कुड़ू सीओ मधुश्री मिश्रा और थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी गयी. मृतक जितेश्वर की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी बबिता देवी और चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ ने बताया कि वज्रपात से मौत पर राज्य सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है