कुड़ू़ थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. पुलिस ने उनके पास से साढ़े सात किलोग्राम गांजा, एक बाइक, दो मोबाइल और 1350 रुपये नकद बरामद किये हैं. कुड़ू थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली थी कि कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर एक बाइक सवार गांजा तस्करी के उद्देश्य से आया है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने पंडरा के समीप अजय ढाबा के पास बाइक संख्या बीआर 14 जे 7891 को रोका. बाइक सवार की पहचान लापुर गांव निवासी मो खुर्शीद के रूप में हुई. उसके पास से एक किलो पचास ग्राम गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में खुर्शीद ने कुड़ू निवासी सुजीत कुमार से गांजा लाने की बात कबूल की. उसकी निशानदेही पर सुजीत के घर छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 6 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बरामद गांजा की बाजार में कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये आंकी गये है. कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज कुमार, अवर निरीक्षक दिनेश कुमार, कुंदन रवानी, प्रेम प्रकाश सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है