लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के हीरही हर्रा टोली गांव निवासी दो नाबालिक बच्चों की मौत कीटनाशक खाने से हो गयी. जानकारी अनुसार हीरही हर्रा टोली निवासी असित उरांव का पुत्र हम राज उरांव व बुधराम उरांव का पुत्र अभिषेक उरांव एक ही कमरे में सोए हुए थे. इसी बीच दोनों बालक कीटनाशक खा लिए जिसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी परिजनों को होते ही परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां बच्चों का इलाज शुरू किया गया. लेकिन दोनों बच्चे इलाज के क्रम में ही दम तोड़ दिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है