25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो शिक्षकों को दी गयी विदाई

राज्यकीय मध्य विद्यालय बगड़ू जामुन टोली के परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमार शुक्ला,अनूप कुमार चौधरी व रसोइया फूलों देवी को ससम्मान विदाई दी गयी.

किस्को. राज्यकीय मध्य विद्यालय बगड़ू जामुन टोली के परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमार शुक्ला,अनूप कुमार चौधरी व रसोइया फूलों देवी को ससम्मान विदाई दी गयी.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बगड़ू पंचायत के मुखिया रानी मिंज मौजूद रही.विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार शुक्ला विद्यालय में 34 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए. स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों व शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के कार्यकाल को सराहा.इस अवसर पर सभी आमंत्रित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक को माला पहना कर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी लंबी उम्र की कामना की.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया रानी मिंज ने कहा कि शिक्षको का योगदान विद्यालय के लिए बहुमूल्य रहा,जो सराहनीय है.शिक्षको का योगदान बच्चों के भविष्य को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की.मौके पर शिक्षक प्रेम प्रकाश लोहरा,तसौवर अंसारी,नरेश महली, सबन्ति कुमारी,शिरोमणि देवी,आइसीटी शिक्षक किरण कुमारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel