कुड़ू. शहरी क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप वर्षों से अधूरे पड़े निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. लाखों रुपये की लागत से लगे खिड़की, दरवाजा, ग्रिल, रेलिंग समेत लोहे व लकड़ी के अन्य सामान को चोर एक-एक कर काटकर ले जा रहे हैं. हैरत की बात यह है कि शहरी क्षेत्र में यह सब हो रहा है, और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है. बताया जा रहा है कि लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से 200 शैय्या वाले सीएचसी भवन का निर्माण कार्य 17 वर्षों से अधर में लटका है. भवन में ओपीडी, इंडोर, स्टाफ क्वार्टर, एएनएम भवन सहित अधिकांश हिस्सों का निर्माण पूरा हो चुका था. निर्माण के दौरान सभी भवनों में खिड़की, दरवाजे, ग्रिल सहित अन्य सामान लगा दिये गये थे. लेकिन पिछले एक साल से इन सामग्रियों की चोरी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक भवन में निर्माण कार्य चल रहा था, तब तक चोरी की घटनाएं नहीं हुईं. लेकिन कार्य रुकते ही चोरों की नजर इस अधूरे भवन पर लग गयी है और रोजाना कुछ न कुछ सामान गायब हो रहा है. इससे भवन निर्माण की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. यदि यह भवन समय रहते बनकर तैयार हो जाता, तो कुड़ू समेत आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाती और रांची या लोहरदगा जाने की आवश्यकता नहीं होती. वर्ष 2008 में तत्कालीन विधायक और वर्तमान सांसद सुखदेव भगत ने इस सीएचसी का शिलान्यास किया था. इसके लिए 3 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी थी और दो साल में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया था. हालांकि, बार-बार ठेका बदलने और लापरवाही के चलते निर्माण अधूरा रह गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है