कुड़ू. पुलिस अधीक्षक हारिष बिन जमां के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में कुड़ू पुलिस ने शहरी क्षेत्र के तीन स्थानों पर दोपहिया वाहनों का वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच अभियान में बाइक चालकों का हेलमेट चेकिंग, ड्राइविंग लाइसेंस, नाबालिग बाइक चालकों का आनर बुक, ट्रिपल राइडर बाइक चालकों की जांच की गयी. वाहन जांच अभियान के दौरान तीन बाइक चालक का हेलमेट तथा ट्रिपल राइडर के कारण चालान काटते हुए जिला परिवहन विभाग को भेज दिया गया है. वाहन जांच अभियान में पुलिस अधिकारी तथा जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है