भंडरा़ लगातार बारिश के कारण भंडरा प्रखंड की अधिकांश ग्रामीण सड़कों की हालत बद से बदतर हो गयी है. जिन सड़कों की मरम्मत का कार्य पहले से चल रहा था, वे भी समय पर पूर्ण नहीं हो सकीं, जिससे उनकी स्थिति और खराब हो गयी है. भंवरो पंचायत की सभी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. भंडरा से भंवरो जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है. गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अमर शहीद पांडे गणपत राय स्मारक स्थल और निश्चल पब्लिक स्कूल के पास भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे विद्यार्थियों को भी काफी कठिनाई हो रही है. भंडरा से सोरंडा तक चार किलोमीटर सड़क की मरम्मत का कार्य बारिश से चार महीने पहले शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह कार्य अब तक अधूरा है. इससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है. ठेकेदारों की मनमानी से मरम्मत कार्य बाधित हुआ है : जेइ : कनीय अभियंता जितेंद्र पंडित ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा मनमानी किये जाने से मरम्मत कार्य बाधित हुआ है. भंवरो पंचायत की सेमरा चौक से वेदाल चौक तक की सड़क की हालत भी दयनीय है. यहां भी अधूरा कार्य लोगों की परेशानी का कारण बन गया है. ग्रामीणों ने समय पर निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है