सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कंडरा में ग्रामीणों ने पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर जंगल बचाने का संकल्प लिया. सरकार द्वारा चलाये जा रहे वन महोत्सव के तहत प्रदान संस्था के कार्यकर्ता गोपाल उरांव के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने वन में पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर जंगलों की रक्षा करने का संकल्प लिया. गोपाल उरांव ने ग्रामीणों से कहा कि गांव के लोग अपनी आजीविका को चलाने के लिए जंगल से प्राप्त वनोपज पर निर्भर रहते हैं. इसलिए हम सभी को मिलजुल कर जंगल की सुरक्षा व संरक्षण करना आवश्यक है. कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई से पशु-पक्षी और मनुष्य सभी को नुकसान हो रहा है. पेड़-पौधों की कटाई होने से शुद्ध हवा और शुद्ध जल के लिए सभी को भटकना पड़ रहा है. वहीं तरह-तरह की बीमारियां भी फैल रही है. जिससे लोग अस्पताल में ऑक्सीजन खरीद कर सांस ले रहे हैं. इसलिएये जंगलों और पेड़-पौधे को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. शादी-विवाह, जन्मदिन और पर्व-त्योहार या अन्य उत्सव में लोग घर के समीप अगल-बगल में फलदार तथा छायादार पौधा लगायें और उसे बड़ा करें. जिससे आने वाले समय में सभी को लाभ मिलेगा. मौके पर सतीश उरांव, कुलदीप, दिलीप भगत, रूपा कुमारी, बुद्धमनीया उरांव, बिरसमुनि उरांव, रीता देवी, सुमित्रा उरांव, बबिता कुमारी, बिरसमुनि उरांव, सबिता कुमारी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है