21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधूरी सड़क और कीचड़ से ग्रामीण परेशान, संवेदक की लापरवाही पर आक्रोश

अधूरी सड़क और कीचड़ से ग्रामीण परेशान, संवेदक की लापरवाही पर आक्रोश

बरवाडीह़ प्रखंड के छिपादोहर स्थित कुचिला में बन रही सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे आम लोगों को आवागमन में गंभीर परेशानी हो रही है. इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, कुचिला पंचायत भवन से बरवागड़ा तक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन कार्यरत संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. कुचिला पंचायत के ग्रामीणों नौशाद अंसारी, नरेश सिंह, कयूम अंसारी, दिलीप यादव, सुरेश राम व दिलीप सिंह समेत अन्य ने बताया कि बरसात के मौसम में निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. कई जगहों पर कीचड़ भर गया है, जिससे सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान डायवर्सन नहीं बनाया गया है. अब जब पुल अधूरा है और बारिश हो रही है, तो खेतों में पानी भरने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. पुल के ऊपर मिट्टी डाल दी गयी है, जिससे वहां काफी कीचड़ जमा हो गया है और आये दिन छोटी-बड़ी गाड़ियां फंस जा रही हैं. ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त से अपील की है कि सड़क की स्थिति पर अविलंब संज्ञान लिया जाये और कीचड़ से भरे इस मार्ग को ठीक कर आम लोगों के आवागमन लायक बनाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel