कैरो. प्रखंड मुख्यालय के नंदनी नदी तट पर स्थित झारखंड बालिका विद्यालय का निर्माण लगभग दो वर्ष पूर्व हुआ था. विगत 2024 अप्रैल माह से विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य शुरू हुआ है. परंतु विद्यालय में बालिकाओं को पीने का पानी की बहुत ही समस्या है. वैसे विद्यालय परिसर में एक चापानल व एक बोरिंग है. परंतु बोरिंग पांच मिनट से अधिक नहीं चलती है, तो वहीं चापाकल से थोड़ा -थोड़ा पानी निकलता है, जो विद्यालय में पढ़ रहे बच्चियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाती है.चापाकल व बोरिंग से पर्याप्त पानी का नहीं निकलने से पढ़ाई कर रहे बालिकाओं के साथ-साथ खाना बनाने वाली रसोइया को काफी परेशानी होती है.विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का कहना है पानी की समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकरी को मौखिक रूप से अवगत कराया गया है. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया को भी इसकी सूचना दी गयी है.मुखिया बीरेंद्र महली का कहना है कि विद्यालय परिसर में बने बोरिंग व चापाकल से पर्याप्त पानी नहीं मिल रही है, तो वही सभी अभिभावक द्वारा छोटा बोरिंग स्वंय के खर्च से कराया गया. परंतु यह भी काम नहीं आया. जिससे बालिकाओं को परेशानी हो रही है. परंतु इसका निदान को लेकर विभाग से बात किया गया है. जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है