कुड़ू. शनिवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. आसमान में बादल छा गये और तेज़ हवाएं चलने लगीं, जिससे इलाके में गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर करीब चार बजे मौसम बदल गया. तेज़ हवाएं चलने लगीं और आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी. इसका सीधा असर तापमान पर पड़ा, जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं रविवार को यह गिरकर 28 डिग्री तक पहुंच गया. शनिवार को भी दोपहर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन शाम होते-होते मौसम सुहाना हो गया. तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी.मौसम में आये इस बदलाव से आम लोग, किसान, मवेशी पालक और जानवर सभी राहत महसूस कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में लोग बाहर निकल कर ठंडी हवा का आनंद लेते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है