लोहरदगा. अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थापित पुलिस कप्तान सादिक अनवर को बुके, अंग वस्त्र, मोमेटम देकर स्वागत किया. वहीं लोहरदगा निवर्तमान पुलिस कप्तान हारिस बिन जमा को अंग वस्त्र, बुके और मोमेटो भेंट देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी. प्रतिनिधि मंडल में नायब सदर सैयद आरिफ हुसैन बबलू, सलीम अंसारी बड़े, मुजम्मिल अंसारी, सिराज अंसारी, हाफिज सफीक साहब, हाजी शाहिद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है