किस्को. शनिवार शाम अचानक चली तेज़ हवा ने किस्को प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी. खेतों में काटकर छोड़ी गयी गेहूं की फसल तेज़ आंधी में तितर-बितर हो गयी। कई जगहों पर तो फसल उड़कर एक खेत से दूसरे खेत में पहुंच गयी. गौरतलब है कि इस समय गेहूं की फसल पूरी तरह पक चुकी है और किसान कटाई-मिंजाई में जुटे हुए हैं. बारिश थमते ही कई किसानों ने थ्रेसर से मिंजाई शुरू कर दी थी. लेकिन ज़्यादातर खेतों में अभी कटाई बाकी थी. शनिवार की शाम अचानक मौसम बदला और तेज़ हवाओं के साथ खेतों में रखा गेहूं उड़ गया. तेज़ हवा ने खेतों में मेहनत से काट कर छोड़े गये गेहूं के ढेर को इस कदर उड़ा दिया कि किसानों को अब उसे इकट्ठा करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. कुछ खेतों में तो खड़ी फसल को भी नुकसान हुआ है.हवा के शांत होते ही मौसम फिर से साफ हो गया और धूप निकल आयी, लेकिन तब तक कई किसानों की मेहनत पर पानी फिर चुका था. अब किसान टूटे मन से बिखरी फसल समेटने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है