लोहरदगा़ कैरो प्रखंड के हनहट निवासी आरती मुंडा उम्र 30 वर्ष पति संजय मुंडा का रविवार दोपहर बाद वर्षा के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार आरती मुंडा अपने खेत में काम कर रही थी तभी बारिश के साथ वज्रपात होने से वह उसके चपेट में आ गयी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, हनहट निवासी मुख्तार अंसारी और बालो महतो के गाय की भी मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. घटना कि सूचना मिलने पर कैरो थाना के संजय कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. वज्रपात की घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. झामुमो महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दी सेन्हा़ सेन्हा प्रखंड जिला परिषद सदस्य सह जेएमएम नेत्री राधा तिर्की को झारखंड मुक्ति मोर्चा लोहरदगा जिला का महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर आदिवासी जनजागरण समिति और आदिवासी शिक्षक मित्र मंडली तथा कैथोलोक महासभा ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में संजय टोप्पो, रामचन्द्र उरांव, अनिल उरांव, नीलम तिर्की, सुधा मिंज, ईशा बेला तिर्की, शीलवंती तिर्की, कार्मेल मिंज, सरोजनी सरोज, सत्यवती मिंज, अरुण कुजूर सहित अन्य लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है