लोहरदगा. पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जिला लोहरदगा के तत्वावधान में जिला कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में जिला प्रभारी प्रवीण कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रवीण कुमार भारती ने कहा कि योग, आयुर्वेद एवं संयमित जीवनशैली ही स्वस्थ जीवन का आधार है. योगाभ्यास की निरंतरता के बिना तन और मन की स्वस्थता संभव नहीं है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 जुलाई से पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में किया जायेगा. इसमें यम, नियम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, आहारचर्या व दिनचर्या संबंधी गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा. समिति के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने सभी प्रखंडों में योग शिविर लगाने का आह्वान किया. प्रभारी अभय भारती ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर का लाभ लेना चाहिए. प्रशिक्षण देने वालों में प्रवीण भारती, शिवशंकर सिंह, दिनेश प्रजापति, अभय भारती, अंकित अग्रवाल एवं खुशी भारती शामिल रहेंगे. बैठक में दिनेश प्रजापति, वासुदेव प्रसाद, कृपा प्रसाद सिंह, बीरेंद्र सिंह, सुरेशचंद्र पांडेय व सुबोध कुमार उपस्थित थे. कैरो में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा
कैरो. ग्रामीणों की बिजली की समस्या को देखते हुए सांसद सुखदेव भगत की पहल पर गुड़ी पंचायत के सिंभुटोली में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया. रविवार को इसका उद्घाटन कैरो प्रखंड सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी, लोहरदगा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मनोज सोन तिर्की और कैरो मंडल अध्यक्ष महताब आलम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर समीद अंसारी ने कहा कि सांसद सुखदेव भगत क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं. जहां भी उन्हें किसी समस्या की जानकारी मिलती है, वहां समाधान का प्रयास करते हैं. यदि वे स्वयं उपस्थित नहीं हो पाते तो अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से समाधान सुनिश्चित करते हैं. ग्रामीणों ने उन्हें पेयजल की समस्या बतायी, जिस पर आश्वासन दिया गया कि सांसद को अवगत कराकर शीघ्र समाधान किया जायेगा. मौके पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है