भंडरा़ भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा पंचायत अंतर्गत कचमची गांव निवासी रंजीत खाखा पिता जॉन पीटर खाखा 11 हजार विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रंजीत खाखा छाता लेकर खेत की तरफ गया था. जहां पर 11 हजार लाइन का तार पोल से नीचे झूला हुआ था. तार में 11 हजार लाइन चालू था. जिसकी चपेट में रंजीत आ गया. डॉक्टरों ने बताया कि रंजीत का पूरा शरीर झुलस गया है. उसे उचित इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. बरसात के दिनों में बिजली पोल से तार लूज होने की शिकायत जगह-जगह से मिल रही है. लेकिन बिजली विभाग के द्वारा उसे ठीक करने का काम नहीं किया जा रहा. अभियुक्त के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया
भंडरा़ लातेहार पुलिस ने महिला थाना लातेहार के केस नंबर 11/2024 के प्राथमिकि अभियुक्त विकेश ठाकुर पिता धनेश्वर ठाकुर के घर में इश्तिहार चिपकाया. पुलिस के अनुसार लातेहार महिला थाना के कांड संख्या 11/ 2024 का यह अभियुक्त दो वर्षों से फरार है. भंडरा थाना क्षेत्र के बड़ागई निवासी विकेश ठाकुर के खिलाफ लातेहार महिला थाना में मामला दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा है. इश्तिहार चिपकाने में लातेहार पुलिस के अवर निरीक्षक अशोक कुमार भंडरा थाना के सअनि संतोष कुमार राय एवं पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है