26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशापान से दूर रह युवा बेहतर जीवन जीयें : बंधु तिर्की

संत वरनादेत चर्च कैमो पतरा टोली में पल्ली दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की उपस्थित थे.

संत वरनादेत चर्च कैमो पतरा टोली में पल्ली दिवस मनाया गया

लोहरदगा. संत वरनादेत चर्च कैमो पतरा टोली में पल्ली दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की उपस्थित थे. कार्यक्रम में अनुष्ठान फादर रैमन टोनियस टोप्पो, फादर वीरेंद्र खलखो, फादर जॉन टोप्पो, फादर लुकस रुडा, फादर इग्निएसुस खलखो, फादर अजय सोरेन, फादर इग्निएसुस कुजूर द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा पूजा के साथ शुरू हुई. कार्यक्रम में महिला संघ ने नृत्य प्रस्तुत किया और पुरोहितों को वेदी तक लाया गया. कार्यक्रम का संचालन युवा संघ की अगुवाई में किया गया. बाइबल पाठ कैथलिक सभा एवं युवा संघ ने किया. मौके पर फादर रैमन टोबियन टोप्पो ने कहा कि आज हम सभी पल्ली दिवस मना रहे हैं. पल्ली सिर्फ गिरजाघर नहीं है, इसमें पुरोहितीय धर्म बहनें तथा सभी विश्वासी आते हैं. हम सभी के सहयोग से यह पल्ली विश्वास में आगे बढ़ते हैं. हम सभी को ईश्वर पर इस प्रकार विश्वास करना चाहिए .जिस प्रकार नबी इरिमियस ने बताया है. हमारे इस पल्ली की संरक्षक संत वरनादेत ने भी त्याग तपस्या विश्वास का जीवन जिया. हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. हमें उस वृक्ष के समान बनना चाहिए, जो फल देता है और सबको छाया देता है. हमें धन्य जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए. कहा कि हर दिन प्रार्थना करें, विश्वासी बने, एक दूसरे के साथ भाईचारा प्रेम का भाव रखें एवं सहायक बने. इसमें हर टोले से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बंधु तिर्की ने कहा कि हम सभी विश्वासियों को ईश्वर पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए. युवाओं को अपनी पढ़ाई लिखाई पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है. ताकि वह एक मुकाम पर पहुंच कर समाज की सेवा कर सके. हम सभी को पल्ली को चलाने में पुरोहितों एवं धर्म बहनों का सहयोग करना चाहिए. युवाओं को नशापन से दूर रहना चाहिए और अपना जीवन को बेहतर बनाना चाहिए .ताकि सभी का कल्याण हो सके. मौके पर राजू बर्नार्ड कुजूर, किशोर केरकेट्टा, अरुण कुजूर, फिलिप तिग्गा, फ्रेडी कुजूर, अरुण कुजूर, अशोक तिग्गा, मरियानूस किंडो, मारियानुष बाखला, रॉबर्ट एक्का, राजेंद्र कुजूर, अगस्टिन टोपनो, अनूप तिर्की, आशीष कुजूर ,सुजीत कुजूर ,प्रदीप खेस सहित बड़ी संख्या में धर्म विश्वासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel