24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: झारखंड में मुहर्रम जुलूस के दौरान कई जगहों पर बवाल, जमकर चले पत्थर, तलवार से हमला

Muharram in Jharkhand: झारखंड की कई जगहों पर मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान हंगामा हुआ. इस दौरान हजारीबाग में जुलूस को रोका गया. जबकि साहिबगंज में ग्रामीणों का पुलिस के साथ विवाद हो गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया.

Muharram in Jharkhand: झारखंड में रविवार को मुहर्रम का पर्व मनाया गया. पूरे राज्य में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. लेकिन कई जगहों पर जुलूस के दौरान हंगामा हो गया. इनमें हजारीबाग, साहिबगंज और पलामू शामिल हैं. हालांकि, प्रशासन ने समय रहते कमान थामी और स्थिति पर नियंत्रण संभाला. हंगामा के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है.

पलामू में दो पक्षों के बीच पथराव

पलामू जिले के पाटन में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. पुलिस और प्रशासन ने जब इसे रोकने की कोशिश की, तो एक पक्ष की ओर से पत्थर चलाये गये. इस बीच दो भाइयों पर तलवार से हमला किया गया. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. घायलों की पहचान गौतम कुमार सिंह और प्रवीण सिंह के रूप में की गयी है. उन्हें निजी अस्पताल आशी केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. देर रात पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया. इलाके की निगरानी रखी जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग में जुलूस को रोका गया

जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेलतु गांव में एक पक्ष के लोगों ने हंगामा किया. पुराना पंचायत भवन के सामने धार्मिक जुलूस को रोक दिया. जुलूस शाम पांच बजे रानी तालाब कर्बला के लिए निकला था, जहां मेले का आयोजन होता है. लेकिन जुलूस बेलतु गांव में रुका हुआ था.

झंडा लगाने को लेकर विवाद

इसे लेकर बताया गया कि एक दिन पहले बेलतु बाजारटांड़ में झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. अब एक पक्ष का कहना है कि जब तक झंडा नहीं हटेगा, तब तक जुलूस को नहीं जाने दिया जायेगा. घटना की सूचना पर सदर एसडीओ बैद्यनाथ कामती, बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, केरेडारी सीओ और बीडीओ वहां पहुंचे. इस दौरान लोगों को समझाने का प्रयास किया गया.

इसे भी पढ़ें Happy Birthday Dhoni: कैप्टन कूल के संघर्ष और मुकाम की कहानी कहता है रांची का यह डायग्नोस्टिक सेंटर

साहिबगंज में पुलिस से विवाद

इधर, साहिबगंज के तालझारी के महाराजपुर मोतीझरना में मुहर्रम पर अखाड़ा जुलूस निकालने के दौरान कमेटी सदस्यों और थाना प्रभारी नितेश पांडे के बीच बहस हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि महिलाओं और बुजुर्गों के साथ थाना प्रभारी नीतीश पांडे ने दुर्व्यवहार किया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया. वह थाना प्रभारी को हटाने व न्याय दिलाने की मांग करने लगे. सूचना पाकर डीएसपी रूपक कुमार पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: बारिश भी नहीं रोक सकी भक्तों का उत्साह, भाई-बहन के साथ मुख्य मंदिर लौटे जगत के नाथ

खबर का असर: पहाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार, 2 दिनों तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर

Birsa Zoological Garden: बिरसा जैविक उद्यान में आया क्यूट मेहमान, जू में चहलकदमी कर रहा नन्हा हिप्पो

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel