दुलमी. जैक ने इंटरमीडिएट ग्यारहवीं के आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. इसमें रीझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर कॉलेज, सीरू के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कॉलेज से 317 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें सभी परीक्षार्थी सफल हुए. आर्ट्स में 219 अंक के साथ बॉबी देवल कुमार कॉलेज टॉपर बने. अर्शित कुमार 205 अंक, डोली कुमारी 203 अंक, गायत्री कुमारी व नेहा कुमारी 201 अंक, रिमझिम कुमारी 198 अंक, सुजल कुमारी 196 अंक, अयान अल्लाह 195 अंक, समीर अली 194 अंक, फारूक 191अंक, सोहेल अहमद ने 191 अंक प्राप्त किया. साइंस में इशान राज 208 अंक, सीता कुमारी 206 अंक, दिवाकर कुमार 206 अंक, आर्यन कुमार 203 अंक, आशा कुमारी 203 अंक, शाहनवाज अंसारी 203 अंक, सुलेखा कुमारी 203 अंक, बिपेश कुमार 202 अंक, रियाज कुमार व फरहान रजा ने 201 अंक के साथ कॉलेज टॉप टेन में जगह बनायी. कॉलेज के सफल छात्र-छात्राओं को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, प्राचार्य लोचन राम महतो, गंगाधर महतो, राजेश कुमार ओहदार, कामेश्वर महतो, संदीप कुमार, डी कुमार, डमर लाल महतो, सुनीता कुमारी, कविता कुमारी ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है