:::: ::::रोड सेल समिति के प्रतिनिधियों व बरका-सयाल सीसीएल प्रबंधन के बीच बैठक उरीमारी. भुरकुंडा कोलियरी विस्थापित प्रभावित रोड सेल समिति के प्रतिनिधियों व बरका-सयाल सीसीएल प्रबंधन के बीच गुरुवार को जीएम ऑफिस में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जीएम अजय सिंह ने की. बैठक में भुरकुंडा पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी मौजूद थे. बैठक में रोड सेल समिति द्वारा 11 जुलाई से बलकुदरा खदान का कोयला डिस्पैच बंद करने की घोषणा पर चर्चा हुई. जीएम ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन चारों राजस्व ग्राम बलकुदरा, कुरसे, देवरिया व दुंदूवा के विस्थापितों को वैकल्पिक रोजगार देने को प्रतिबद्ध है. भुरकुंडा परियोजना इन्हीं चारों ग्राम की भूमि पर संचालित हो रही है. उक्त गांव के लोग सीसीएल प्रबंधन को पर्यावरण स्वीकृति, वन रक्षा समिति सहित सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को सफल बनाने में सहयोग करते आये हैं. पिछले 40 वर्षों से भुरकुंडा रोड सेल समिति द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से सेल का संचालन किया जाता रहा है. दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गयी. सीसीएल प्रबंधन 18 जुलाई तक रामगढ़ जिला प्रशासन की मध्यस्थता में बैठक करते हुए 19 जुलाई को कोयला ऑफर भेज देगा. सीसीएल प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद रोड सेल समिति ने 11 जुलाई से प्रस्तावित आंदोलन को वापस ले लिया. कहा कि 19 जुलाई तक कोयला ऑफर नहीं भेजा जायेगा, तो 21 जुलाई से आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में गिरधारी गोप, दर्शन गंझू, रेवती रमण, मुकेश कुमार, अजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, राजाराम प्रसाद, विजय साहू, झरी मुंडा, संतोष मांझी, संजय मिश्रा, फुकेश्वर तुरी, प्रदीप मांझी, अनिल एक्का, कपूर सिंह, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, सरोज झा, राजेंद्र मुंडा, राजेश्वर मुंडा, अजय साहू, कैलाश साहू, रामदास बेदिया, शिवनारायण यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है