रामगढ़. आइटी 2.0 एप्लीकेशन की शुरुआत डिजिटल परिवर्तन की पहल है. डाक विभाग को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अगली पीढ़ी के लिए एपीटी, आइटी 2.0 एप्लीकेशन का शुभारंभ हो रहा है. यह डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में बड़ा कदम है. इस परिवर्तनकारी पहल के तहत उन्नत प्रणाली को हजारीबाग मंडल के सभी डाकघरों में 22 जुलाई से लागू किया जायेगा. इसकी जानकारी हजारीबाग डाक अधीक्षक के आशुतोष सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि हम आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म में सुरक्षित और सहज स्थानांतरण सुनिश्चित करने के लिए 21 जुलाई को नियोजित डाउन टाइम रखा गया है. इस दिन कोई सार्वजनिक लेन -देन नहीं किया जायेगा. यह अस्थायी सेवा निलंबन डाटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन के लिए आवश्यक है. सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि रामगढ़ अंचल डाकघरों में भी यह सेवा चालू होगी. इसके तहत एपीटी, आइटी 2.0 एप्लीकेशन को अधिक ग्राहक अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह कदम ग्राहकों के लिए बेहतर, तेज व अधिक डिजिटल रूप से सक्षम सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है