25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजयी विद्यार्थियों को 30 जून को किया जायेगा सम्मानित

विजयी विद्यार्थियों को 30 जून को किया जायेगा सम्मानित

रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के सीएसआर विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के तहत विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट एवं राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय, सांडी के 90 विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. इसमें अपनी रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छता के प्रति गहरी समझ और प्रतिबद्धता को दर्शाया. छात्र – छात्राओं ने निबंध लेखन एवं चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामुदायिक सफाई के महत्व एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता पैदा करना था. इस आयोजन के नोडल पदाधिकारी (सीएसआर) आशीष झा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संस्कार है. जब हमारे बच्चे इन मूल्यों को समझते हैं और चित्रों तथा शब्दों में व्यक्त करते हैं, तो यह बदलाव की शुरुआत बनती है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है. प्रत्येक विद्यालय से तीन विजेताओं का चयन किया गया है, जिन्हें 30 जून 2025 को आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel