भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल में सीसीएल की जलापूर्ति एक बार फिर ठप हो गयी है. चार दिन पहले तीन नंबर पोखरिया का (एक हजार जीपीएम क्षमता) पंप ब्रेकडाउन हो गया था. इसके कारण जलापूर्ति ठप हो गयी है. विगत एक पखवारे में पंप ब्रेकडाउन होने का यह तीसरा मामला है. गर्मी में जलापूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वैकल्पिक स्रोतों से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है. बताया गया कि इस बार मोटर पंप का शाफ्ट टूट गया है. इसे बनाने का प्रयास किया जा रहा है. एक-दो दिन में मरम्मत का काम पूरा हो सकता है. पंप ब्रेकडाउन होने से भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के पटेल नगर, जवाहर नगर, भुरकुंडा, इमली गाछ, चीफ हाउस, दोतल्ला पंचायत के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. मालूम हो कि प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पोखरिया में कुछ वर्ष पूर्व 1200 जीपीएम क्षमता का अतिरिक्त पंप सेट लगाया था. यह पंप सेट महीनों से खराब है. इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं देने से एक पंप सेट के खराब होते ही पूरी जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो जाती है. लोगों का कहना है कि हर साल गर्मी में ऐसे ही संकट का सामना करना पड़ता है. सीसीएल प्रबंधन पहले से कोई ठोस तैयारी नहीं करता है. इसके कारण गर्मी में लोगों को पानी के लिए पानी-पानी होना पड़ता है. पानी टंकी में लगा समरसेबुल पंप पिछले तीन साल से मरम्मत के नाम पर गायब है. पोखरिया का पंप सेट खराब होने के बाद इस समरसेबुल से थोड़ा-बहुत पानी सप्लाई की जाती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है