जेसीबी को भी क्षति पहुंचायी गयी. घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन के भेलगढ़ा में अतिक्रमण हटाने गये सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हो गयी. अतिक्रमण कर मकान बनाने की शिकायत पर टाटा स्टील के पदाधिकारी सुरक्षा कर्मियों के साथ शुक्रवार को जेसीबी लेकर भेलगढ़ा गये. यहां मो मुख्तार के मकान से सटा कर बनाये गये अतिरिक्त निर्माण को जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा था. इसी बीच मो मुख्तार व उनके घर की महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए अतिक्रमण हटाने आये अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया. जेसीबी को भी क्षति पहुंचायी गयी. चालक ने जेसीबी को वहां से हटा लिया. सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई का जवाब दिया. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चले. इसमें चार सुरक्षाकर्मियों को चोट लगी है. मो मुख्तार की पत्नी अकोला खातून व उसकी बहन तयबुन निशा को भी चोट लगी है. चोटिल सुरक्षाकर्मियों का इलाज टीएमएच वेस्ट बोकारो में कराया गया. इस घटना के बाद मो मुख्तार के परिजन सहित उसके समर्थन में आये लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए महाप्रबंधक कार्यालय के गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि जिन लोगों की शिकायत पर कंपनी ने यह कार्रवाई की है, उन लोगों ने ही ज्यादा जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है