हाल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का :::::ठाकुरगोड़ा से कंजगी भाया छोटकाचुंबा तक बनी है सड़क ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए प्रशासन से की जांच कराने की मांग गिद्दी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से एक माह पहले ठाकुरगोड़ा से कंजगी भाया छोटकाचुंबा तक सड़क बनी है. इस सड़क की पिच उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए जिला प्रशासन से इसकी जांच कराने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, बुमरी-चुंबा पंचायत के ठाकुरगोड़ा से कंजगी भाया छोटकाचुंबा तक (लगभग 11 किलोमीटर) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनी है. सड़क के निर्माण पर 4.84 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इसका निर्माण कार्य प्राक्कलन के तहत नहीं किया गया है. कार्य जैसे-तैसे किया गया है. इसके कारण सड़क की स्थिति अभी से ही बिगड़ने लगी है. ग्रामीणों ने कहा कि कंजगी गांव के पास कालीकरण सड़क की पिच उखड़ रही है. मुखिया राजेंद्र कुमार प्रसाद उर्फ राजू महतो ने कहा कि इस सड़क को लेकर प्रधानमंत्री से लिखित शिकायत की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच और अभिकर्ता पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कनीय अभियंता ने कहा कि अत्याधुनिक तरीके से सड़क का निर्माण कराया गया है. किन कारणों से सड़क की पिच उखड़ रही है, रांची की टीम इसकी जल्द जांच करेगी. हालांकि, अभिकर्ता के लोगों ने सड़क का निरीक्षण किया है. हम भी सड़क की जांच करेंगे. विरोध जताने वालों में राजेंद्र गोप, रामगुलाम गोप, अरविंद गोप, कार्तिक विश्वकर्मा, अनिल सोनी, राजेश बेदिया, आदित्य, मदन कुमार, ललन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है