28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठगी के नये तरकीब : छह हजार के फल के साथ चार हजार ठग लिये

छह हजार के फल के साथ चार हजार ठग लिये

मगनपुर. वर्तमान में लोग साइबर ठगी से परेशान हैं. ठगी से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा कई उपाय किये जा रहे हैं. अगर आप किसी को भी कॉल करते हैं, तो रिंग होने के साथ ही साइबर ठगी से बचाव को लेकर जागरूकता भरा संदेश दिया जाता है. लेकिन ठगबाज इतने चालक हो गये हैं कि दिन प्रतिदिन ठगी के नये – नये तरकीब ढूंढ़ते रहते हैं. गुरुवार को गोला डेली मार्केट में ठगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया. गोला थाना क्षेत्र के नवा बगीचा निवासी अमर कुमार ने डेली मार्केट में फल का ठेला लगाया था. इसी बीच, दोपहर तीन बजे दो व्यक्तियों ने उससे फलों की खरीदारी की. अमर ने बताया कि दोनों ने 32 दर्जन केले, सेब 28 किलो, संतरा 16 किलो की खरीदारी की. इसकी कीमत लगभग छह हजार थी. इसी बीच, मोबाइल से फोन पे करने की बात कह कर हमें विश्वास में लिया. चार हजार नकद देने को कहा. उनलोगों ने बगल की दुकान से आने की बात कही. हमें मोबाइल नंबर देकर दोनों चले गये. काफी देर तक नहीं आने पर जब हमने कॉल किया, तो फोन स्विच ऑफ बताया. अमर ने बताया कि दुकान में फल कम था, तो बगल की दुकान से फल लाकर दिया. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel