घटना छह जुलाई को मुहर्रम के दिन हुई थी फोटो फाइल 14आर-9: पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, ओपी प्रभारी व अन्य. बरकाकाना. बरकाकाना में नशे के लिए पैसे के जुगाड़ को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली. मृतक सउद अंसारी की हत्या उसके दोस्त आफताब अंसारी और मौसेरे भाई एबाद अंसारी ने मिलकर की. पुलिस ने पीरी बस्ती निवासी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दुर्गी बस्ती निवासी एबाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. सउद के पिता मो. सयुब अंसारी ने आठ जुलाई को बरकाकाना ओपी में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जांच के दौरान 11 जुलाई को सउद का शव पीरी टांड स्थित अमान अंसारी के बंद पड़े ईंट भट्ठे से बरामद हुआ. शव को ईंटों के नीचे दबाकर छिपाया गया था. एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना छह जुलाई को मुहर्रम के दिन हुई थी. सउद, आफताब और एबाद एक ऑटो में सवार होकर पीरी कर्बला पहुंचे, जहां से पैदल चलकर इमली पेड़ के पास सुलेशन का नशा किया. नशे की हालत में एबाद और आफताब ने सउद से उसके मालिक के टर्बो ट्रक को गायब कर कटवाने की बात कही. सउद ने साफ इनकार कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया. गुस्से में एबाद ने चाकू से सउद के पेट और गर्दन पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी. बाद में दोनों ने शव को ईंट भट्ठे में छिपा दिया. आफताब ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उसके निशानदेही पर घटना के दिन के कपड़े बरामद किये गये हैं. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और एबाद की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. एसआइटी में एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी, पतरातू निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रम्हवर्त कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवशंकर गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, अनुसंधानकर्ता हरदुगन होरो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है