28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अध्यात्म से मिलती है आत्मिक शांति : मनोज महतो

अध्यात्म से मिलती है आत्मिक शांति : मनोज महतो

बरकाकाना. नया घुटूवा में पांच दिवसीय हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा सह यज्ञ महोत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया. पहले दिन की शुरुआत कलश यात्रा से की गयी. अयोध्या धाम के आचार्य पंडित दिलीप कुमार, पंडित सुधाकर, पंडित संजय कुमार व स्थानीय पुरोहित राकेश इंद्रगुरु, मुकेश इंद्रगुरु ने मुख्य यजमान जगनारायण सिंह, जयंती देवी से पूजा-अर्चना करायी. बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 551 महिलाओं ने कलश उठाया. दामोदर नद तट गंगा पूजन कर आरती की गयी. आरती के बाद दामोदर नद से कलश में जल भर कर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचे. आचार्य मंडली ने मंडप प्रवेश व अरणी मंथन अनुष्ठान संपन्न कराया. यज्ञ के प्रथम दिन नेपाल यादव ने हलुवा व चना के भंडारे का वितरण किया. कलश यात्रा में आजसू केंद्रीय सचिव मनोज महतो, वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, आजाद सिंह शामिल थे. श्री महतो ने कहा कि अध्यात्म से आत्मिक शांति मिलती है. मौके पर सरस्वती देवी, अलका पाठक, आशुतोष सिंह, बालकेश्वर सिंह, मनोज अग्रवाल, बालदेव मुंडा, श्याम सिंह, शुभम सिंह, महेंद्र सागर, खिलेश्वर प्रजापति, संतोश सिंह, संतोष महतो, सुरेश सिंह, अरविंद पांडेय, अर्जुन पांडेय, कृपाल बेदिया, हरिनारायण सिंह, विनोद बेदिया, कपिल सिंह, शिवराज महतो, अभिषेक पाठक, सुनील कुमार, सुरेश बेदिया, नंदकिशोर रविदास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel