23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुचूंगडीह के अवैध मुहानों में लगी आग को बुझाने में लगा है प्रशासन

भुचूंगडीह के अवैध मुहानों में लगी आग को बुझाने में लगा है प्रशासन

प्रतिनिधि, रजरप्पा

रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचूंगडीह स्थित अवैध खदान के मुहानों में लगी आग पर एक सप्ताह के बाद भी काबू नहीं पायी गयी है. आग की लपट कम हुई है, लेकिन धुआं निकल ही रहा है. मुहानों के अंदर ही अंदर आग धधक रही है. आग बुझाने के लिए लोगों को तैनात किया गया है. भैरवी नदी एवं अग्निशमन वाहन से पानी डाल कर एवं डोजर मशीन से मिट्टी, छाई डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद यहां धुआं निकल ही रहा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जिन मुहानों में आग लगी है, वहां पूरब से पश्चिम की ओर लगभग 300 मीटर और उत्तर से दक्षिण की ओर लगभग 400-500 मीटर तक सुरंग है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां से कितना कोयला निकाला गया होगा. फिलहाल यहां जो स्थिति नजर आ रही है, आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कुछ दिन और लगेंगे. इस संदर्भ में भुचूंगडीह निवासी सह आजसू नेता राजू महतो ने कहा कि आग बुझाने के नाम पर जिला प्रशासन व सीसीएल रजरप्पा के अधिकारियों ने सिर्फ खानापूर्ति की है. उन्होंने कहा कि अगर अंदर से आग नहीं बुझायी गयी, तो यहां बड़ी घटना हो सकती है.

अवैध खदान को डोजरिंग कर कराया गया बंद : भुचूंगडीह स्थित अवैध खदान में अगलगी के बाद जिला प्रशासन सजग हो गया है. गोला थाना क्षेत्र के बंदा में रैयती भूमि पर चल रही अवैध खदान को डोजरिंग कर बंद करा दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां बड़े पैमाने पर कोयला निकाला जा रहा था. वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर बंदा स्थित भैरवी नदी के किनारे रैयती जमीन से किये जा रहे अवैध उत्खनन कार्य को डोजरिंग कर बंद कर दिया गया. कार्रवाई में वनरक्षी एवं प्रभारी वनपाल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel