कुमार आलोक, भुरकुंडा पतरातू प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में किराये के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द अपना नया भवन मिलने वाला है. भवन के निर्माण के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति मिल गयी है. प्रखंड में कुल 156 नये भवन का निर्माण होगा. प्रत्येक भवन के निर्माण में 10-12 लाख रुपये की लागत आयेगी. भवन में एक क्लासरूम, एक किचेन व एक स्टोर बनेंगे. भवन निर्माण के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्थल चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. पतरातू प्रखंड में वर्तमान में 286 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. इसमें से 102 के पास अपना भवन है. जबकि 156 केंद्र किराये के भवन में संचालित हो रहा है. 18 केंद्र सामुदायिक भवन या बंद सरकारी स्कूल परिसर में चल रहा है. किराये में चलने वाले केंद्रों को विभाग प्रतिमाह दो हजार रुपये किराये का भुगतान करता है. नयी योजना में कई आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव है. मालूम हो कि कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में किराये के भवन में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं. कुछ भवन की स्थिति भी ठीक नहीं है. कई केंद्र मुहल्ले व टोले से ज्यादा दूर होने के कारण कम बच्चे उपस्थित रहते हैं. चल रहा स्थल चयन का काम : बीडीओ. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि स्थल चयन का काम चल रहा है. टेंडर की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी. नया भवन बन जाने से सेविका, सहायिका को उनके कार्य में सहूलियत होगी. बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी. सुविधाओं में भी विस्तार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है