प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग) अरगड्डा कोयला क्षेत्र की विभिन्न लोकल सेल समिति के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई. इसकी अध्यक्षता मिथिलेश कुमार सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि अरगड्डा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में वर्षों से लोकल सेल के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है, लेकिन पिछले दो-तीन माह से इ-ऑक्शन का डीओ नहीं लग पा रहा है. इससे हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों में आक्रोश है. बैठक में निर्णय लिया गया कि इ-ऑक्शन का डीओ अविलंब नहीं लगेगा, तो इसके विरोध में सात मई से क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में बेमियादी चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. बैठक में आंदोलन को गति देने के लिए अरगड्डा क्षेत्र स्तर पर लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया. इसमें सभी सेल समिति के पदाधिकारियों को रखा गया है. इसका संचालन हीरालाल गंझू ने किया. बैठक में पच्चू राणा, आरडी मांझी, धनेश्वर तुरी, बिजेंद्र प्रसाद, सैफुल हक, महेश ठाकुर, राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, शहीद अंसारी, बहादुर बेदिया, गोपाल राम, आशीष करमाली, जैनुल अंसारी, ताज मोहम्मद, कैलाश महतो, संतोष करमाली, धनु महतो, रामू सिंह, मनोज महली, भीम साव, उमेश बेदिया, शंकर करमाली, रामकिशुन मुर्मू, महावीर महतो, मदन राम, अरशद उपस्थित थे. लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति ने जीएम को पत्र दिया, मिला आश्वासन लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति ने शनिवार को अरगड्डा महाप्रबंधक को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है. संघर्ष समिति ने जीएम से वार्ता भी की. अरगड्डा महाप्रबंधक संजय कुमार झा ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया है कि हमने लोकल सेल को बंद नहीं किया है. लोकल सेल चालू होगा. इ ऑक्शन का ऑफर जल्द भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है