22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 अप्रैल की बैठक में होगी आंदोलन की घोषणा

22 अप्रैल की बैठक में होगी आंदोलन की घोषणा

पतरातू. पीवीयूएनएल लेबर गेट के सामने शहीद निर्मल महतो स्मारक स्थल परिसर में रविवार को विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता किशोर कुमार महतो ने की. बैठक में पीवीयूएनएल प्रबंधन की कार्यशैली पर रोष जताते हुए कहा गया कि कंपनी अंग्रेजी हुकूमत की तर्ज पर फूट डालो राज करो की नीति अपना रही है. बीते 22 जनवरी को संपन्न समझौते को दरकिनार करने का काम किया जा रहा है. लोगों ने सभी गांवों की सौंपी गयी सूची से अधिक से अधिक लोगों को काम पर नियुक्त करने, कटिया टाउनशिप व हेसला पाइपलाइन के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों को काम पर रखने की मांग की गयी. निर्णय हुआ कि कंपनी ने शीघ्र ऐसा नहीं किया, तो 22 अप्रैल को बैठक कर आंदोलन की घोषणा कर दी जायेगी. बैठक में बलकुदरा, रसदा, जयनगर व गेगदा गांव की जमीन पर छाई डैम व कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमि का मुआवजा भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुरूप देने की मांग की गयी. कहा गया कि यदि मुआवजा देना संभव नहीं है, तो निर्माण अन्यत्र कराया जाये. बैठक में कुमेल उरांव, मनु मुंडा, नरेश राम, विजय सोनी, रवि मुंडा, सुरेश सोनी, जगदीश राम, रमीज इकबाल, जयकिशोर पाहन, चंदर मुंडा, रीता देवी, बसंती देवी, मानव देवी, राम कुमारी, प्रेमशीला देवी, खुशबू देवी, सोनी राज, अनीता देवी, बसंती कुमारी, कविता कुमारी, अंजिता देवी, रिंकू देवी, सरिता देवी, बसंती देवी, किरण देवी, किरण बाला, संजू देवी, सावित्री देवी, पियासो देवी, फूलन देवी, प्रमिला देवी, जलेश्वर कुमार, प्रदीप महतो, कौलेश्वर महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel