गिद्दी (हजारीबाग). लोकल सेल संयोजक मंडली की बैठक रविवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता नेमन यादव ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पावर प्लांट के लिफ्टरों के पास मजदूरों का जो भी पैसा बकाया है, उसका भुगतान तथा लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया जायेगा, तो पावर प्लांट के वाहनों का चक्का जाम किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि गिद्दी सी लोकल सेल के लिए इ-ऑक्शन का डीओ प्रबंधन द्वारा जल्द नहीं भेजा जायेगा, तो आंदोलन किया जायेगा. प्रबंधन से लोकल सेल में मैनुअल लोडिंग की व्यवस्था बहाल कराने की मांग की. संचालन गणेश महतो ने किया. बैठक में लखनलाल महतो, राजेश महतो, सुबोध कुमार, रति महतो, श्रीनाथ महतो, नागेश्वर पटेल, केतर मुंडा, युगल महतो, रूपलाल चौधरी, झगरू महतो, मो जमाल, धनु महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है