रामगढ़. समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को नीति आयोग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में जिला लीड पीरामल फाउंडेशन की सिल्वेस्टर टोपनो ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत अलग-अलग क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने नीति आयोग के अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों में सूचकांक वार कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को उनके-उनके विभाग से संबंधित सूचकांक में प्रतिमाह आ रहे बदलाव पर विशेष ध्यान देने, आंकड़ों का सही तरीके से आकलन व मूल्यांकन करने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला स्तरीय अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. सर्वेक्षण टीम के आने से पूर्व सभी तैयारी पूरी कर लें : डीसी रामगढ़. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-टू के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पर आधारित जिला स्तरीय कार्यशाला मंगलवार को हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार दिनकर ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एसएसजी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें स्वतंत्र एजेंसी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के माध्यम से ग्राम स्तर पर सर्वेक्षण कराया जायेगा. कार्यशाला में बताया गया कि सर्वेक्षण के तहत ग्राम स्तर पर स्वच्छता, साफ-सफाई, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन समेत अन्य गतिविधियों का मूल्यांकन किया जायेगा. यह सर्वेक्षण एक जुलाई से अगस्त तक करना है. उपायुक्त ने सभी विभागों को सर्वेक्षण टीम के आने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी व मोबाइल ऐप के माध्यम से फीडबैक कार्य पूरा करने को कहा है. उप विकास आयुक्त ने जिला के बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक निर्देश दिया. कार्यशाला में निर्भय मोदी व मो मोइनुल इस्लाम ने एसएसजी की सभी पहलुओं पर जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है