उरीमारी. उरीमारी पुलिस ने अपराधी जगरनाथ मुंडा उर्फ जालेश्वर उर्फ जिरूया उर्फ मोटका को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने जगरनाथ को गुरुवार की शाम को जरजरा के समीप से पकड़ा. उसके द्वारा उरीमारी क्षेत्र की कोलियरियों में कार्यरत कंपनियों की रेकी की जाती थी. रंगदारी के लिए धमकाया जाता था. उरीमारी ओपी प्रभारी रत्थु उरांव ने बताया कि जरजरा के रिलैक्स होटल के समीप चेकिंग लगा कर जगरनाथ को पकड़ा गया. उसके पास से पिस्टल बरामद हुआ. वह नापोखुर्द बड़कागांव का रहने वाला है. ओपी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड व उरीमारी क्षेत्र की कोलियरियों में गोली चलाने की घटना में शामिल है. उसके पास से 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, पैशन प्रो बाइक बरामद किये गये हैं. छापामारी दल में एसडीपीओ पवन कुमार, प्रभारी रत्थु उरांव, सुनील कुमार मरांडी व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है