पतरातू. अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी थाना व ओपी के लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. अपराध नियंत्रण को लेकर प्रभावी रणनीति पर चर्चा हुई. क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के सदस्यों पर विशेष निगरानी रखने व उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गयी. क्षेत्र में नियमित गश्त को लेकर भी सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता व मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया गया. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए पुलिस हरसंभव कदम उठाने को तैयार है. बैठक में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है