रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रानगर रांची रोड में साेनाली कुमारी (24 वर्ष, पिता बिमल कुमार सिंह) ने बुधवार शाम घर के कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रामगढ़ पुलिस अनिल कुमार व अनि उपेंद्र कुमार मृतका के घर जाकर मामले की जांच की. मृतका के माता-पिता ने बताया कि वह लोग किसी काम से रामगढ़ गये थे. सोनाली घर में अकेली थी. रामगढ़ से वापस आने पर उन्होंने देखा कि सोनाली का कमरा बंद है. आवाज लगाने पर भी जब सोनाली ने दरवाजा नहीं खोला, तब दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़े जाने के बाद देखा गया कि सोनाली ने पंखा में दुपट्टा बांध कर आत्महत्या कर ली है. चिखने-चिल्लाने पर आसपास से लोग जमा हो गये. माता-पिता ने बताया कि छह माह पूर्व एक युवक ने आत्महत्या की थी. उस मामले में पुलिस लगातार पूछताछ कर सोनाली पर दबाव बना रही थी. बताया गया कि सोनाली कुमारी पूर्व के एक केस से हाई कोर्ट से बेल पर बाहर आयी है. मृतका पर अपने प्रेमी सौरभ सिंह पर रामगढ़ थाना में आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज है. इससे सोनाली काफी परेशान थी. पुलिस ने शव के साथ सुसाइड नोट व दुपट्टा को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है